BJP को 2015 से ज्यादा वोट, AAP के वोटों में नहीं आई कोई कमी

Updated : Feb 11, 2020 23:31
|
Editorji News Desk

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. लेकिन अगर वोट शेयर की बात करें तो साल 2015 से बीजेपी के वोट शेयर में इजाफा तो हुआ है. लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो पता लगता है कि आम आदमी पार्टी ने अपने वोटर से पकड़ ढीली नहीं की है. बीजेपी का वोट शेयर लगभग 6 फीसदी बढ़ा है. लेकिन खास बात ये है कि बीजेपी को ये बढ़त आप के वोट काट कर नहीं मिली है बल्कि उसने कांग्रेस से वोट झटके हैं. क्योंकि जहां बीजेपी को 6 फीसदी ज्यादा वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस के वोट शेयर में लगभग 5 फीसदी की कमी आई है.  एक अन्य रोचक बात ये है कि दिल्ली में AAP और BJP को मिलाकर वोट प्रतिशत 92 आता है. कांग्रेस और बाकी पार्टियां महज 8 परसेंट वोटों में सिमट गईं.

अरविंद केजरीवालआपदिल्ली विधानसभा चुनावकांग्रेसबीजेपी

Recommended For You