दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. लेकिन अगर वोट शेयर की बात करें तो साल 2015 से बीजेपी के वोट शेयर में इजाफा तो हुआ है. लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो पता लगता है कि आम आदमी पार्टी ने अपने वोटर से पकड़ ढीली नहीं की है. बीजेपी का वोट शेयर लगभग 6 फीसदी बढ़ा है. लेकिन खास बात ये है कि बीजेपी को ये बढ़त आप के वोट काट कर नहीं मिली है बल्कि उसने कांग्रेस से वोट झटके हैं. क्योंकि जहां बीजेपी को 6 फीसदी ज्यादा वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस के वोट शेयर में लगभग 5 फीसदी की कमी आई है. एक अन्य रोचक बात ये है कि दिल्ली में AAP और BJP को मिलाकर वोट प्रतिशत 92 आता है. कांग्रेस और बाकी पार्टियां महज 8 परसेंट वोटों में सिमट गईं.