मुझे बीमार पिता से नहीं मिलने दे रही BJP सरकार: तेजस्वी यादव

Updated : Apr 25, 2019 12:45
|
Editorji News Desk
बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरण की वोटिंग हो चुकी है. इसी बीच RJD नेता तेजस्वी यादव ने जेल में बंद अपने बीमार पिता लालू यादव से न मिल पाने का दर्द ट्विटर पर साझा किया है. उन्होंने कहा कि वे पिछले डेढ़ महीने अपने पिता से नहीं मिले हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू जी के साथ युद्धबंदियों से भी बदतर अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है.
तेजस्वीयादवबीमारीलालूयादवबीजेपीसरकार

Recommended For You