बेरोजगारी पर सरकार को घेरते तेजस्वी के जवाब में BJP ने उतारा तेजस्वी

Updated : Sep 28, 2020 01:37
|
Editorji News Desk

पिता और मां के दौर से अपनी अलग छवि बनाने की कोशिश करते और बिहार के युवाओं में अपनी पकड़ बनाते तेजस्वी यादव के जवाब में अब भाजपा ने अपना तेजस्वी उतारा है. बिहार के युवा नेता तेजस्वी यादव को अब चुनौती देंगे भाजपा के कट्टर हिंदुत्व छवि वाले युवा नेता तेजस्वी सूर्या. 

बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनते ही पार्टी ने उन्हें बिहार भेजा है. बिहार दौरे से पहले उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. दरअसल तेजस्वी यादव लगातार मोदी और नीतीश सरकार को बेरोजगारी पर घेर रहे हैं, इसे लेकर उन्होंने बिहार में कैंपेन भी चलाया है. इसी के जवाब में सूर्या ने तंज कसते हुए कहा कि वो लोग बेरोजागरी की बात कर रहे हैं जिन्होंने कभी नौकरी नहीं की. 

BJPबेरोजगारीबिहार चुनावRJDतेजस्वी यादव

Recommended For You