पिता और मां के दौर से अपनी अलग छवि बनाने की कोशिश करते और बिहार के युवाओं में अपनी पकड़ बनाते तेजस्वी यादव के जवाब में अब भाजपा ने अपना तेजस्वी उतारा है. बिहार के युवा नेता तेजस्वी यादव को अब चुनौती देंगे भाजपा के कट्टर हिंदुत्व छवि वाले युवा नेता तेजस्वी सूर्या.
बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनते ही पार्टी ने उन्हें बिहार भेजा है. बिहार दौरे से पहले उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. दरअसल तेजस्वी यादव लगातार मोदी और नीतीश सरकार को बेरोजगारी पर घेर रहे हैं, इसे लेकर उन्होंने बिहार में कैंपेन भी चलाया है. इसी के जवाब में सूर्या ने तंज कसते हुए कहा कि वो लोग बेरोजागरी की बात कर रहे हैं जिन्होंने कभी नौकरी नहीं की.