पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में बीजेपी नेता की हत्या के बाद तृणमूल सरकार और राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ के बीच तल्खी और बढ़ गई है. गवर्नर ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. लेकिन ममता बनर्जी और अफसर अर्जेंट मैसेज्स का भी जवाब नहीं देते. राज्यपाल ने Tweet कर बताया कि कानून-व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए उन्होंने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को भी तलब किया है. बता दें, रविवार को कोलकाता से 20 किलोमीटर दूर बैरकपुर में बीजेपी नेता मनीष शुक्ला की बाइकसवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.