सबरीमाला में प्रवेश करने वाली महिला नक्सली थी: बीजेपी नेता

Updated : Jan 03, 2019 22:52
|
Editorji News Desk
बीजेपी नेता वी मुरलीधरन ने कहा कि जिन दो महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश किया वो श्रद्धालु नहीं बल्कि नक्सली थीं। मुरलीधरन ने बकायदा गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। उनके मुताबिक ये केरल सरकार और सीपीएम द्वारा प्लान किया गया षडयंत्र है। दूसरी तरफ केरल के गवर्नर ने पिनाराई विजयन से महिलाओं के मंदिर में प्रवेश और राज्य में हिंसा प्रदर्शन पर तुरंत रिपोर्ट मांगी है।
सीपीएममुख्यमंत्रीपिनाराईविजयनबीजेपीसांसदनक्सलीबीजेपीसबरीमालामंदिरमहिलाओंकेप्रवेश

Recommended For You