बेगूसराय में बीजेपी नेता की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Updated : Jun 01, 2019 10:03
|
Editorji News Desk
शुक्रवार को बिहार के बेगूसराय में बीजेपी नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र में अमरौर पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह की हत्या अपराधियों ने कर दी. अपराधियों ने घटना को उनके घर के बाहर ही अंजाम दिया. खबरों की मानें तो भाजपा नेता को लोहे की रॉड से मारा गया है. घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बेगूसराय में बीते कुछ दिनों में कई घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया है. हाल ही में अपराधियों ने एक फेरी वाले को यह कहते हुए गोली मार दी थी कि उसे तो पाकिस्तान में होना चाहिए.
Recommended For You