बीजेपी vs कांग्रेस: किसके घोषणापत्र में क्या ?
Updated : Apr 08, 2019 19:38
|
Editorji News Desk
कांग्रेस के घोषणापत्र के बाद सोमवार को बीजेपी ने भी अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. आइए देखते हैं दोनों के चुनावी घोषणापत्र में किसान, जम्मू-कश्मीर और रोजगार को लेकर क्या क्या वादे किए गए हैं. सबसे पहले बात किसानों की ... इसपर पहले बात BJP के वादों की ... भाजपा 2022 तक किसानों की इनकम दोगुना करेगी. 1 लाख तक के लोन पर 5 साल तक ब्याज नहीं लगेगा. किसान पेंशन स्कीम लाएगी. किसानों को सालाना 6 हजार की मदद देगी.
CONG
किसानों के लिए अलग बजट. लोन न चुका पाने पर किसानों पर क्रिमिनल केस नहीं होगा.
=====================
J&K
BJP- धारा 370 और 35 A खत्म करेगी. आतंक पर ज़ीरो टॉलरेंस होगा. कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी की कोशिश होगी. Congress- AFSPA में नागरिक-सुरक्षा बलों में बैलेंस के लिए संशोधन पर गौर होगा. सुरक्षा बलों की संख्या पर गौर होगा. कश्मीर समस्या सुलझाने के लिए बिना शर्त सबसे बातचीत होगी.
========================
रोज़गार
BJP- उद्दमियों को 50 लाख तक का कर्ज. युवाओं को अपना काम करने के लिए प्रेरित करेंगे. ट्रेडर्स के लिए नेशनल ट्रेड कमिशन. छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन Congress
Recommended For You