बिहार के चुनावी दंगल के लिए बीजेपी ने 27 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में हाल ही में पार्टी में शामिल हुई पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंग की बेटी श्रेयसी सिंह का नाम भी शामिल है. श्रेयसी जमुई से पार्टी की उम्मीदवार होंगी. पार्टी
ने भभुआ से रिंकी रानी पांडे को टिकट दिया है. रिंकी रानी भाजपा के दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडे की पत्नी हैं. पार्टी ने कटोरिया सुरक्षित सीट से निक्की हेम्ब्रम, शाहपुर से मुन्नी देवी और वरसाली गंज से अरूणा देवी को उम्मीदवार बनाया है, इसके अलावा कहलगांव से पवन कुमार यादव, बांका से राम नारायण मंडल और आरा से अमरेंद्र प्रताप सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे