दुष्ट हो गई BJP की IT सेल, फर्जी अकाउंट्स से हो रहे हैं हमले: स्वामी

Updated : Sep 07, 2020 18:35
|
Editorji News Desk

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी का सोमवार को गुस्सा अपनी ही पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख पर फूटा है. उन्होंने इसके प्रमुख अमित मालवीय पर हमला बोलते हुए उन पर फर्जी ट्वीट के जरिए अपने खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी की आईटी सेल को दुष्ट बताया और कहा कि आईटी सेल के लोग उनपर फर्जी आईडी से निजी हमले कर रहे हैं. अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को भी घेरा और उनको हटाए जाने की मांग की. सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे लिखा कि अगर उनके समर्थकों ने भी निजी हमले करने शुरू किए तो इसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी. गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी ऐसे सांसद हैं जो पार्टी में रहकर भी कुछ ऐसा बयान दे देते हैं, जो कभी पार्टी के लिए मुसीबत बन जाता है. लेकिन इस बार उन्होंने अमित मालवीय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

भाजपाअमित मालवीय

Recommended For You