भले अपने हर बयान में LJP नेता चिराग पासवान मोदी राग अलाप रहे हों, लेकिन अब भाजपा ने लोजपा को कड़ा संदेश दे दिया है. बीजेपी की ओर से चिराग पासवान और एलजेपी को साफ कहा गया है कि वह बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेकर वोट नहीं मांग सकते. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी ने एलजीपी से साफ कहा है कि वह अपनी पार्टी के किसी बैनर, पोस्टर या भाषण में पीएम मोदी या बीजेपी का नाम नहीं ले सकते हैं. बता दें कि बिहार में एलजेपी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ने से साफ मना कर दिया है, और अब वो अकेले ही विधानसभा चुनाव में उतर रही है. हालांकि केंद्र में एलजेपी, बीजेपी के साथ बनी रहेगी.