चुनाव रुझानों में भाजपा की हार पर शिवसेना ने दिखाया आईना

Updated : Dec 11, 2018 17:40
|
Editorji News Desk
हिंदी हार्टलैंड के तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनावी रुझान कांग्रेस के पक्ष में जाता देख शिवसेना सांसद संजय राउत ने लोगों के गुस्से को इसकी अहम वजह बताया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी को इन परिणामों से सबक लेने की भी सलाह दी। संजय राउत ने कहा कि मैं नहीं कहूंगा कि ये कांग्रेस की जीत हैं। दरअसल, यह लोगों का गुस्सा है। इसपर बीजेपी को आत्मचिंतन करना चाहिए।
संजय राउतपीएमनरेंद्रमोदीशिवसेनाबीजेपीसरकारविधानसभाचुनाव

Recommended For You