राजस्थान: BJP के लिए 2014 दोहराना मुश्किल, उत्साह में कांग्रेस

Updated : Apr 29, 2019 10:15
|
Editorji News Desk
सत्रहवीं लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान सोमवार को पहली बार वोट कर रहा है. यहां 13 सीटों पर 115 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में BJP ने राज्य की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी जिसे दोहराना इस बार उसके लिए मुश्किल दिखता है. कांग्रेस के पास गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है और वो विधानसभा चुनाव परिणामों से बेहद उत्साहित है. हालांकि बीजेपी को विधानसभा चुनावों में लगे नारे रानी तेरी खैर नहीं, मोदी तुझसे बैर नहीं से कुछ उम्मीद है. केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, मानवेंद्र सिंह,सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जैसे नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है तो वहीं राजपरिवारों के भी दिग्गज मैदान में हैं. जिनमें राजकुमारी दीया कुमारी और दुष्यंत सिंह शामिल है.
लोकसभासीटलोकसभाचुनाव2019लोकसभाचुनावविधानसभाचुनावबीजेपीकांग्रेस

Recommended For You