राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर राजनीतिक गरमा-गरमी बढ़ती जा रही है. राहुल गांधी के संसद में अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार करने पर शुक्रवार शाम बीजेपी की महिला सांसदों ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई और राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग की है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हमने पहले भी कहा है महिलाओं के खिलाफ क्राइम का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. राहुल गांधी ने रेप को राजनीतिक हथियार बनाया है. स्मृति ईरानी ने बताया कि चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि वे कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे और न्याय करेंगे.