बंगाल BJP की धमकी- BJP के 1 के बदले TMC के 4 को बनाएंगे निशाना

Updated : Oct 12, 2020 22:31
|
Editorji News Desk

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी की कटुता जगजाहिर है लेकिन बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बिस्वप्रिय रॉय चौधरी ने जैसे सारी हदें ही पार कर दी हैं. बिस्वप्रिय ने कहा कि अगर बंगाल में बीजेपी के एक भी कार्यकर्ता को निशाना बनाया जाता है तो टीएमसी के चार कार्यकर्ताओं को निशाना बनाएंगे. चौधरी ने सोमवार को कोलकाता स्थित पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह चेतावनी दी. बीजेपी के बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष और महासचिव सांयतन बासु ऐसे कटु बयान दे चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब भाजपा के राज्य मुख्यालय से ऐसे बयान दिए गए हों. 

बीजेपीटीएमसीपश्चिम बंगाल

Recommended For You