5 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी, अगर साथ आए माया-अखिलेश और राहुल!

Updated : Jan 23, 2019 20:45
|
Editorji News Desk
न्यूज चैनल आजतक और कार्वी इनसाइट्स के सर्वे पर अगर यकीन करें तो लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यूपी में बुरा हाल होने वाला है। सर्वे में बताया जा रहा है कि सपा-बसपा और आरएलडी साथ चुनाव लड़े तो इस गठबंधन को 58 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी और अपना दल को सिर्फ 18 सीटें। दिलचस्प यह है कि अगर राहुल गांधी भी सपा-बसपा के साथ चुनाव में आएं तो बीजेपी सिर्फ 5 सीटों पर सिमट सकती है। ये सर्वे 28 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया, जिसमें 20 लोकसभा क्षेत्रों से करीब ढाई हजार लोगों की राय ली गई है।
पीएमनरेंद्रमोदीबीजेपीकोहरानाकांग्रेस2019लोकसभाचुनावबीजेपी को नुकसानयोगीआदित्यनाथयोगीसरकारअखिलेशयादवमायावतीबीजेपीराहुलगांधी

Recommended For You