जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 को हटाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन है. उन्होंने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार का अनुच्छेद 370 को रद्द करने का एकतरफा निर्णय गैरकानूनी और असंवैधानिक है. जम्मू कश्मीर का दो हिस्सों में बंटवारा कर 1947 के दो राष्ट्र के सिद्धांत को खारिज कर दिया गया है.