मुंबई के CST में पुल हादसा, एक दूसरे पर दोष मढ़ना शुरु
Updated : Mar 14, 2019 23:21
|
Editorji News Desk
मुंबई के CST स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा गिरने के बाद उसपर राजनीति भी तेज हो गई है. रेलवे ने सबसे पहले हादसे से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ब्रिज तो बीएमसी का है, तो वहीं शिवसेना एमपी अनिल देसाई ने हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ब्रिज को मेनटेन करने की जिम्मेदारी रेलवेज़ की थी. तो वहीं विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रभा देवी हादसे के बाद 600 करोड़ रुपए ब्रिज मेनटेनेंस के लिए आवंटित किए गए थे उस पैसे का क्या हुआ, कयों ब्रिज को मेनटेन नहीं किया गया.
Recommended For You