पैरिस में धमाका, 2 की मौत 36 घायल

Updated : Jan 12, 2019 19:59
|
Editorji News Desk
फ्रांस की राजधानी पैरिस एक बार फिर धमाके से दहल गई है। सेंट्रल पैरिस में एक बेकरी के पास जोरदार धमाका हुआ है जिसमें आग लगने से बेकरी बुरी तरह बर्बाद हो गई। आसपास खड़ी गाड़ियों और इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। धमाक में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 36 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनमें से 9 की हालत गंभीर है। मरने वाले दोनों लोग फायरकर्मी हैं। बताया जा रहा है कि धमाका बेकरी में गैस लीक होने से हुआ।
धमाकापेरिसगैसघायलफ्रांसमौत

Recommended For You