महानगर मुंबई की रफ्तार सोमवार सुबह उस वक्त थम गई जब अप्रत्याशित तौर पर मुंबई की बिजली सप्लाई ठप हो गई. लोकल ग्रिड ट्रिप होने से देश की आर्थिक राजधानी की रफ्तार करीबन 2-3 घंटे के लिए रुक गई. सीएम उद्धव ठाकरे ने इसकी हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं. तो उधर कुछ चैनलों द्वारा बॉलीवुड के खिलाफ चलाए जा रहे 'हेट कैंपेन' के खिलाफ सोमवार को पूरा बॉलीवुड एकजुट होकर हाईकोर्ट पहुंचा. यहां रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाऊ के खिलाफ केस दर्ज किया गया और पत्रकारिता के नाम पर 'झूठी और गैरजिम्मेदार' कवरेज पर रोक लगाने की मांग की गई. इसके अलावा और भी तमाम बड़ी खबरें देखिए विक्रम चंद्रा के साथ एडिटरजी की प्लेलिस्ट में.