बहन ने साथ खेलने से किया मना तो 8 साल के भाई ने की पुलिस में शिकायत

Updated : May 15, 2020 12:49
|
Editorji News Desk

केरल के तीसरी क्लास में पढ़ने वाले 8 साल के एक लड़के ने पुलिस में लिखित तौर पर शिकायत कर अपनी बहन और उसके दोस्तों की गिरफ्तारी की मांग की है. लड़के ने अपनी शिकायत में लिखा कि उन 5 लड़कियों को गिरफ्तार किया जाए जो उसके साथ न तो लूडो खेलती हैं, न बैडमिंटन और न ही चोर पुलिस वाला खेल. लड़के के रपट के अगले दिन कस्बा पुलिस स्टेशन के अधिकारी उसके घर आकर मामले को सुलझाते है. 

Police Stationकेरलपुलिस स्टेशनKerela

Recommended For You