केरल के तीसरी क्लास में पढ़ने वाले 8 साल के एक लड़के ने पुलिस में लिखित तौर पर शिकायत कर अपनी बहन और उसके दोस्तों की गिरफ्तारी की मांग की है. लड़के ने अपनी शिकायत में लिखा कि उन 5 लड़कियों को गिरफ्तार किया जाए जो उसके साथ न तो लूडो खेलती हैं, न बैडमिंटन और न ही चोर पुलिस वाला खेल. लड़के के रपट के अगले दिन कस्बा पुलिस स्टेशन के अधिकारी उसके घर आकर मामले को सुलझाते है.