जैसे जैसे हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं राज्य के राजनीतिक समीकरण उतनी ही तेजी से बदल रहे हैं. सीटों के बंटवारे पर सहमति ना बन पाने कारण बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्य में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के साथ किए अपने गठबंधन को तोड़ दिया है. मायावती ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. दोनों दलों ने 11 अगस्त को ये गठबंधन किया था जोकि एक महीना भी नहीं चल पाया. जनवरी 2019 से अब तक बसपा का राज्य में ये तीसरा गठबंधन था. इस से पहले वो अभय चौटाला की INLD और बीजेपी के बागी राजकुमार सैनी के साथ भी गठबंधन कर चुकी थीं लेकिन ये दोनों भी कुछ महीने ही चल पाए थे.