बजट 2019- वित्त मंत्री के लेदर बैग का क्या है राज, जानें इतिहास

Updated : Jun 27, 2019 19:27
|
Editorji News Desk
5 जुलाई को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2018-19 का बजट पेश करेंगी, और हर बार की तरह इस बार भी वित्त मंत्री के हाथ में होगा एक लेदर ब्रीफकेस. लोगों के जेहन में ये सवाल अक्सर आता है कि आखिर हर बार वित्त मंत्री लेदर बैग के साथ ही क्यों आते हैं, और उसमें खास क्या होता है. तो चलिए हम इस बजट ब्रीफकेस के बारे में कुछ इंट्रेस्टिंग बातें बताते हैं, जिससे शायद आपके सवालों का जवाब मिल जाए. दरअसल बजट फ्रांसीसी शब्द बुगेट से निकला है, जिसका मतलब ही लेदर बैग होता है. पहली बार 1860 में ब्रिटेन के चांसलर ग्लैडस्टोन फाइनेंशियल पेपर्स के बंडल को लेदर बैग में लेकर आए थे. ब्रिटेन की क्वीन ने बजट पेश करने के लिए लेदर का ऐसा सूटकेस ग्लैगडस्टमन को दिया था, तभी से यह परंपरा चल पड़ी.
बजट ब्रीफकेसवित्तमंत्रालयलेदर ब्रीफकेसवित्तमंत्रीब्रिटेनपरंपरानिर्मलासीतारमणबजट

Recommended For You