ट्विटर एंड्रॉयड ऐप में बग आने की वजह से 70 लाख लोगों का डेटा लीक हो गया है. ये दावा टेक क्रंच की एक रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक जो एंड्रॉय्ड यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स अपलोड करते हैं उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इस बग से इजरायल, तुर्की, ईरान, फ्रांस, जर्मनी और ग्रीस के लोगों पर असर होगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस बग का शिकार कई नेता और अधिकारी भी हुए हैं. पहले भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर का डेटा लीक में नाम आ चुका है. हालांकि इस बग का असर आईओएस यूजर्स पर नहीं पड़ा है.