ओडिशा में 'बर्निंग' ट्रेन, 3 रेलकर्मियों की मौत
Updated : Jun 25, 2019 22:39
|
Editorji News Desk
ओडिशा के रायगढ़ा के पास हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, इस हादसे में 3 रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई है. दरअसल स्टेशन पर एक टॉवर कार से टकराने के बाद इंजन में आग लग गई जिसके बाद यह ट्रेन डिरेल हो गई. ये घटना मंगलवार को सिंगापुर रोड और केतुगुडा के बीच हुई. हादसे के बाद ट्रेन इंजन से अलग हो गई, जिससे ट्रेन का जनरल डिब्बा पटरी से उतर गया. जांच के लिए विशाखापत्तनम से रेलवे के कई सीनियर अधिकारी पहुंचे हैं. सिंगापुर रोड और केतुगुडा रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया है. तो वहीं रेलवे ने जांच के लिए रेलवे सेफ्टी कमिश्नर, कोलकाता को आदेश दिया है.
Recommended For You