बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन यानि BWF और स्पेनिश बैडमिंटन फेडरेशन ने मिलकर वर्ल्ड चैंपियनशिप की तारीख को बढ़ाने का फैसला किया है. आमतौर पर अगस्त में आयोजित होने वाला ये टूर्नामेंट अब अगले साल 29 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच स्पेन खेला जाएगा. दरअसल पहली बार ऐसा हुआ जब बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलिंपिक्स दोनों एक ही कैलेंडर ईयर में क्लैश कर गए हैं. कोरोना वायरस के चलते 2020 में होने वाला टोक्यो ओलिंपिक और पैरा-ओलिंपिक भी 2021 में 23 जुलाई से 5 सितंबर के बीच होना तय हुआ है. इसी को देखते हुए बैडमिंटन फेडरेशन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप को अगले साल के आखिर में कराने का फैसला किया है.