CAA से देश के किसी मुसलमान की नागरिकता नहीं जाएगी: अमित शाह

Updated : Feb 28, 2020 21:12
|
Editorji News Desk

CAA को लेकर देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्‍वर में एक सभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होने कांग्रेस, लेफ्ट और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े-हाथों लेते हुए उनपर लोगों को गुमराह करने और झूठ फैलाने का आरोप लगाया. शाह ने नागरिकता कानून को लेकर लोगों को भरोसा दिलाया की सीएए के जरिए किसी मुस्लिम या अल्पसंख्यक की नागरिकता नहीं ली जाएगी क्योंकि ये कानून नागरिकता देने का है, लेने का नहीं. अमित शाह ने कहा कि नागरिकता उन लोगों को दी जाएगी, जो विभाजन के दौरान पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में छूट गए हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय से आते हैं.

ओडिशाCAA

Recommended For You