CAB पर उबल रहा है पश्चिम बंगाल, स्टेशन और बसों में लगाई आग

Updated : Dec 15, 2019 08:27
|
Editorji News Desk

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में असम, त्रिपुरा, नगालैंड समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा. लेकिन पश्चिम बंगाल में इस बिल के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा में रेलवे स्टेशन पर आग लगा दी तो कोना एक्सप्रेसवे पर छह बसों को आग के हवाले कर दिया. हाईवे बंद कर दिए और रेलगाड़ियां रोकीं. पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए. कई बसों और एक रेलवे स्टेशन परिसर में आगजनी की गई. पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद और उत्तरी 24 परगना जिलों तथा हावड़ा से हिंसा की खबरें मिली हैं. प्रदर्शनकारियों कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की है.

हिंसक प्रदर्शननगालैंडमुख्यमंत्रीअसममुर्शिदाबादममता बनर्जीपश्चिम बंगालनागरिकता संशोधन कानूनत्रिपुरातोड़फोड़विरोध-प्रदर्शन

Recommended For You