बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम 5 बजे थम गया. राज्य में कुल 243 विधानसभा सीटों में से पहले फेज में 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. पहले फेज में ही कई सियासी दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा. नीतीश सरकार के 8 मंत्रियों की साख भी दांव पर लगी है, इनमें बीजेपी के 4 और जेडीयू कोटे के 4 मंत्री है.
वहीं बात अगर बड़े दलों के प्रत्याशियों की करें तो राजद के 42, जदयू के 35 भाजपा के 29, कांग्रेस के 21, माले के आठ, हम के छह और वीआईपी के एक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इसी तरह रालोसपा के 43, लोजपा के 42 और बसपा के 27 उम्मीदवार मैदान में हैं.