बिहार में थमा पहले चरण का चुनाव प्रचार, 71 सीटों पर 28 को मतदान

Updated : Oct 26, 2020 18:56
|
Editorji News Desk

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम 5 बजे थम गया. राज्य में कुल 243 विधानसभा सीटों में से पहले फेज में 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. पहले फेज में ही कई सियासी दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा. नीतीश सरकार के 8 मंत्रियों की साख भी दांव पर लगी है, इनमें बीजेपी के 4 और जेडीयू कोटे के 4 मंत्री है.

वहीं बात अगर बड़े दलों के प्रत्याशियों की करें तो राजद के 42, जदयू के 35 भाजपा के 29, कांग्रेस के 21, माले के आठ, हम के छह और वीआईपी के एक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इसी तरह रालोसपा के 43, लोजपा के 42 और बसपा के 27 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Recommended For You