आखिरी चरण की वोटिंग के लिए प्रचार खत्म, PM मोदी समेत कई दिग्गज मैदान में

Updated : May 17, 2019 22:49
|
Editorji News Desk
देश भर में चुनाव प्रचार थम गया है और 19 मई को सातवें और अंतिम फेज के लिए 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस फेज में कई दिग्गजों की साख दांव पर है. आखिरी चरण में लोकसभा सीट वाराणसी में भी मतदान होना है, जहां प्रधानमंत्री मोदी की किस्मत का फैसला होगा. वहीं पंजाब की गुरदासपुर सीट से अभिनेता सनी देओल की हार-जीत तय होगी. पटना साहिब सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और शत्रुघ्न सिन्हा आमने-सामने हैं. इसके अलावा अनुराग ठाकुर, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, किरण खेर जैसे नेताओं का फैसला भी इसी चरण में होना है. बता दें कि, आखिरी फेज में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर, बंगाल की 9 सीटों पर, मध्यप्रदेश की 8, बिहार की 8, झारखंड की 3, पंजाब की 13, हिमाचल प्रदेश की चार और चंडीगढ़ में मतदान होगा.
चुनाव प्रचारझारखंडमतदातारविशंकरप्रसादचुनाव प्रचारवोटिंगमुख्यमंत्रीरविशंकरप्रसादकिरण खेरअनुराग ठाकुर

Recommended For You