अगर आप ATM का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, और दूसरे बैंकों के एटीएम से पैसा निकालते रहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, RBI दूसरे बैंकों के ATM से पैसा निकालने पर लगने वाले चार्ज को कम करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसे लेकर RBI की नई गाइडलाइंस अगले महीने जारी हो सकती है. फिलहाल दूसरे बैंकों से ट्रांजैक्शन्स पर महीने के पहले तीन ट्रांजैक्शन फ्री होते हैं, उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगता है. इससे पहले RBI ने NEFT और RTGS पर भी लगने वाले ट्रांसफर चार्ज को खत्म किया है.