भ्रष्टाचार पर CBI की कार्रवाई, देशभर के 110 ठिकानों पर छापेमारी

Updated : Jul 09, 2019 17:40
|
Editorji News Desk
मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद CBI ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. सीबीआई ने मंगलवार को 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 110 जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी भ्रष्टाचार और हथियारों की तस्करी समेत 30 अलग-अलग नए मामलों में की गई है. सीबीआई के ये छापे दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर, पुणे, जयपुर, गोवा, कोलकाता समेत कई और जगहों पर मारे गए हैं. बीते एक हफ्ते में सीबीआई का ऐसा ये दूसरा अभियान है. मंगलवार को ही बैंकिंग स्कैम के मामलों में 12 राज्यों के 50 शहरों छापेमारी की गई थी.
उत्तरप्रदेशमुंबईपुणेबिहारमोदीसरकारजम्मूछापेमारीगोवाश्रीनगरसीबीआई का छापाचंडीगढ़सीबीआईछापासीबीआईभ्रष्टाचारकोलकाता

Recommended For You