सीबीआई बनाम सीबीआई वाले कथित भ्रष्टाचार के मामले में शनिवार को एक विशेष अदालत ने सबूतों के अभाव में पूर्व अधिकारी राकेश अस्थाना और देवेंद्र कुमार को क्लीन चिट दे दी. वहीं, कोर्ट ने मनोज प्रसाद, सोमेश्वर प्रसाद और सुनील मित्तल को 13 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. जांच एजेंसी ने 11 फरवरी को दायर चार्जशीट में अस्थाना और अन्य आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत नहीं होने की बात कही थी. हालांकि कोर्ट ने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ जांच चल रही है उनसे जुड़े सबूत अगर मिलते हैं तो सीबीआई एडिशनल चार्जशीट दाखिल कर सकती है.