CBI Vs CBI:पूर्व अधिकारी राकेश अस्थाना को सबूतों के अभाव में क्लीन चिट

Updated : Mar 07, 2020 23:09
|
Editorji News Desk

सीबीआई बनाम सीबीआई वाले कथित भ्रष्टाचार के मामले में शनिवार को एक विशेष अदालत ने सबूतों के अभाव में पूर्व अधिकारी राकेश अस्थाना और देवेंद्र कुमार को क्लीन चिट दे दी. वहीं, कोर्ट ने मनोज प्रसाद, सोमेश्वर प्रसाद और सुनील मित्तल को 13 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. जांच एजेंसी ने 11 फरवरी को दायर चार्जशीट में अस्थाना और अन्य आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत नहीं होने की बात कही थी. हालांकि कोर्ट ने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ जांच चल रही है उनसे जुड़े सबूत अगर मिलते हैं तो सीबीआई एडिशनल चार्जशीट दाखिल कर सकती है.

सीबीआईक्लीन चिट

Recommended For You