सीबीआई ने 2 करोड़ रुपये का घूस ऑफर करने के मामले में गृह मंत्रालय के एक सेक्शन ऑफिसर धीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. दरअसल ये मामला एक सार्वजनिक कंपनी द्वारा निजी कंपनी को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने का है. धीरज निजी कंपनी के स्टाफ दिनेश के साथ पहली किश्त 16 लाख रुपये देने के लिए सीबीआई अधिकारी के पास पहुंचा था लेकिन जैसे ही उसने रुपए दिए तुरंत सीबीआई ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद धीरज और दिनेश के घरों पर छापेमारी की और कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए.