CBI निदेशक के जवाब लीक होने पर भड़के CJI, 29 तक टली सुनवाई
Updated : Nov 20, 2018 12:06
|
Editorji News Desk
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की याचिका पर 29 नवंबर तक सुनवाई टल गई है...कोर्ट नें सुनवाई टलने की वजह तो नही बताई..लेकिन चीफ जस्टिन रंजन गोगोई ने आलोक वर्मा के सीलबंद लिफाफे की बातें सार्वजनिक होने पर नाराजगी जाहिर की है...साथो ही चीफ जस्टीस नें रिपोर्ट लीक होने का अंदेशा भी जताया...कोर्ट नें वर्मा के वकील फली नरीमन से स्पष्टीकरण मांगा है...
Recommended For You