केंद्र का एलान- प्राइवेट इलेक्ट्रिक वाहनों पर नहीं मिलेगी सब्सिडी
Updated : Jul 20, 2019 15:03
|
Editorji News Desk
सरकार ने शुक्रवार को कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दी जाने वाली सब्सिडी सिर्फ व्यावसायिक वाहनों के लिए उपलब्ध होगी. इसका लाभ निजी या प्राइवेट तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों को नहीं मिलेगा. केंद्रीय हेवी इंडस्ट्रीज एंड पब्लिक एंटरप्राइजेज राज्य मंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल ने कहा कि सरकार बाइक, कार, ट्रक, बस और ई-रिक्शा जैसे सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक व्हीकल की श्रेणी में लाना चाहती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को बढ़ावा देने के लिए फेम-2 योजना शुरू की है. इसके तहत आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की खरीदारी पर 10 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. यह सब्सिडी इलेक्ट्रिक थ्री और फोर व्हीलर्स को दी जाएगी.
Recommended For You