राज्यसभा से भी सवर्ण आरक्षण बिल पास

Updated : Jan 09, 2019 23:02
|
Editorji News Desk
आखिरकार राज्यसभा से भी सवर्ण आरक्षण बिल पास हो गया । बिल के समर्थन में 165 वोट जबकि विरोध में 7 वोट पड़े। सदन में कुल 172 सदस्य मौजूद थे। बिल में संशोधन के लिए करीब 6 प्रस्ताव आए लेकिन वोटिंग में ये सभी खारिज हो गए। सबसे अहम रहा बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने का प्रस्ताव, लेकिन इसके विरोध में भी 174 में से 155 सांसदों ने वोटिंग की। इससे पहले बहस के दौरान विपक्ष औऱ सत्ता पक्ष में तीखी बहस हुई। बिल का समर्थन करने वाले कई विपक्षी दलों ने इसे सरकार का चुनावी स्टंट करार दिया। अब ये बिल राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा।
सलेक्ट कमेटीकांग्रेससवर्णआरक्षणबिलपासराज्यसभाविपक्षीदलबीजेपीपीएमनरेंद्रमोदीसत्ता

Recommended For You