ओडिशा के चांदीपुर में DRDO ने सोमवार को क्विक रिएक्शन सरफेस एयर मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल जमीन से हवा में सटीक निशाने को भेदने में सक्षम है. QRSAM सिस्टम के तहत किसी सैन्य अभियान के तहत मिसाइल भी गतिशील रहते हैं और वे दुश्मन के विमान या ड्रोन पर निगरानी रखते हुए उसे तुरंत निशाना बनाते हैं. इस टेस्टिंग के दौरान MSS महानिदेशक MSR प्रसाद मौजूद रहे. ये वेपन सिस्टम 2021 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.