चंद्रबाबू नायडू का दावा-200 सीटों के अंदर सिमट जाएगा NDA

Updated : May 19, 2019 13:06
|
Editorji News Desk
गैर एनडीए सरकार बनाने की कवायद में जुटे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू दावा किया है कि एनडीए को 200 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में यदि विपक्षी पार्टियां चाहे तो एक साथ मिलकर सरकार बना सकती है. खुद नायडू इसी मुहिम में जुटे हुए हैं. उन्होंने अब तक राहुल गांधी, शरद पवार, केजरीवाल, अखिलेश और मायावती से मुलाकात की. आपको बता दें कि नायडू एनडीए सरकार के संयोजक रह चुके हैं.
आंध्र प्रदेशअखिलेशयादवमायावतीमुलाकातशरदपवारअरविंदकेजरीवाल

Recommended For You