मध्य प्रदेश की राजनीति में शह और मात का खेल अभी भी जारी है. पार्टियों के नेता जहां जैसा दांव लगा रहा है उसके अनुसार विपक्षी दल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व सीएम कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में सेंधमारी कर ग्वालियर के बड़े बीजेपी नेता सतीश सिकरवाल को अपने खेमे में मिला लिया. सिकरवाल के साथ बीजेपी के कई कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हो गए. बताया जा रहा है कि सिकरवाल और उनके समर्थक सिंधिया के बीजेपी में आने से नाराज थे और इसी के चलते उन्होंने पाला बदलने की रणनीति अपनाई.