मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुदुचेरी में टैक्स फ्री हुई 'छपाक'

Updated : Jan 09, 2020 17:39
|
Editorji News Desk

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को टैक्स फ्री कर दिया गया है. एमपी के सीएम कमल नाथ ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से मध्य प्रदेश में इसे टैक्स फ्री किए जाने की खबर दी. सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एसिड अटैक सर्वाइवर के जीवन पर बनी ये फिल्म समाज की सोच में बदलाव लाएगी. वहीं जेएनयू में हुई हिंसा के बाद दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के चलते इस फिल्म का कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं, तो बहुत से लोग ये कहते हुए दीपिका का सपोर्ट भी कर रहे हैं कि हर किसी को अपना पक्ष, अपनी सोच रखने की आजादी है और कोई किसी पर अपनी सोच नहीं थोप सकता. बता दें कि एसिड अटैक सर्वाइवर पर आधारित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. 

 

मध्यप्रदेशदीपिका पादुकोणछत्तीसगढ़

Recommended For You