फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी की नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बिरयानी के बेहद शौकीन हैं। फूड हैबिट्स पर स्विगी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जनवरी से नवंबर तक देशभर में स्विगी पर हर मिनट 95 बरयानी ऑर्डर की गईं। तो वहीं, कंफर्ट फूड के लिए जनवरी से नवंबर के बीच खिचड़ी के ऑडर्स में 128 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। इसके मुताबिक अगर मीठे की बात करें तो भारतीयों की डेजर्ट को लेकर पहली पसंद अभी भी गुलाब जामुन ही है