कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर दिल्ली सरकार के कन्हैया कुमार के खिलाफ राजद्रोह केस चलाने की मंजूरी देने के फैसले पर नाराजगी जताई है. चिदंबरम ने कहा कि दिल्ली सरकार राजद्रोह कानून की अपनी समझ में केंद्र सरकार से कम अंजान नहीं है. कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए और 120 बी के तहत मुकदमा चलाने के लिए दी गई मंजूरी से मैं पूरी तरह से इनकार करता हूं. बता दें कि 4 साल पुराने राजद्रोह के एक मामले में दिल्ली सरकार ने JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ-साथ उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य और अन्य लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति दिल्ली पुलिस को दी है.