देश के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम अब तिहाड़ जेल के बंदी हैं. अदालत ने उन्हें आईएनएक्स मीडिया करप्शन केस ये सजा सुनाई है. चूंकि चिदंबरम का राजनीतिक कद और हैसियत अलग है लिहाजा उनके लिए जेल में कुछ सहूलियतें होंगी. चिदंबरम के वकील और देश के पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने उनके लिए अलग सुरक्षित सेल, उनकी रोजाना की दवाइयां और वेस्टर्न टॉयलेट की मांग की थी. जेल प्रशासन की ओर से इन सभी मांगों को मान लिया गया है. चिदंबरम तिहाड़ की सात नंबर जेल में हैं जहां उनकी उम्र का ख्याल रखते हुए सोने के लिए लकड़ी का तख़्त भी मुहैया कराया गया है. अमूमन इस जेल में कैदियों को जमीन में सोना होता है.