चिदंबरम: देश के पूर्व गृह मंत्री अब तिहाड़ की जेल नंबर- 7 के बंदी

Updated : Sep 05, 2019 22:53
|
Editorji News Desk

देश के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम अब तिहाड़ जेल के बंदी हैं. अदालत ने उन्हें आईएनएक्स मीडिया करप्शन केस ये सजा सुनाई है. चूंकि चिदंबरम का राजनीतिक कद और हैसियत अलग है लिहाजा उनके लिए जेल में कुछ सहूलियतें होंगी. चिदंबरम के वकील और देश के पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने उनके लिए अलग सुरक्षित सेल, उनकी रोजाना की दवाइयां और वेस्टर्न टॉयलेट की मांग की थी. जेल प्रशासन की ओर से इन सभी मांगों को मान लिया गया है. चिदंबरम तिहाड़ की सात नंबर जेल में हैं जहां उनकी उम्र का ख्याल रखते हुए सोने के लिए लकड़ी का तख़्त भी मुहैया कराया गया है. अमूमन इस जेल में कैदियों को जमीन में सोना होता है.

जेलतिहाड़चिदंबरम

Recommended For You