बिहार चुनाव में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. शनिवार को औरंगाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि अगर वो सरकार में आए तो नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाएंगे. चिराग ने कहा कि अगर ये जांच हुई तो सीएम नीतीश कुमार समेत उनके कई मंत्री जेल जाएंगे.