LJP चीफ चिराग पासवान किस गठबंधन की ओर हैं ये तो नहीं पता, लेकिन लगभग तमाम पार्टियां उनपर कुछ न कुछ आरोप लगाती ही रही है. अब JDU प्रवक्ता संजय सिंह ने चिराग पासवान पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी, आरजेडी की बी-टीम है. JDU प्रवक्ता ने कहा कि जो दस लाख रुपए का जूता और घड़ी पहनता हो वो गरीबों की बात क्या करेगा. उन्होंने कहा कि मीडिया में दिखने के लिए चिराग पासवान नीतीश कुमार पर बयान देते हैं.
दरअसल रविवार को बक्सर की एक रैली में चिराग पासवान ने कहा था कि अगर LJP सत्ता में आती है तो सात निश्चय में घोटाला करने वालों की जांच होगी और दोषी पाए जाने पर मुख्यमंत्री हों चाहे कोई अधिकारी, उसको जेल भिजवाएंगे.