बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. इस बार चिराग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बहाने नीतीश पर निशाना साधा है. चिराग पासवान ने कहा कि राहुल बिहार आकर पीएम के बारे में काफी कुछ कहते हैं लेकिन नीतीश कुमार खामोश रहते हैं. ऐसे में नीतीश की राहुल गांधी से क्या सांठगांठ चल रही है, जो वो चुप्पी साधे हुए हैं. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने बीते दिन अपनी सभाओं में पंजाब में हुए विरोध का जिक्र किया था, जहां किसान कृषि कानूनों की मुखालफत में पीएम के पुतले जला रहे हैं.