IPL में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल

Updated : Mar 26, 2019 10:26
|
Editorji News Desk
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। गेल ने ये उपलब्धि सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए हासिल की है। उन्होंने 112 पारियों में 4000 रन पूरे किए हैं। उनसे पहले आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 114 पारियों में अपने चार हजार रन पूरे किए थे। गेल के अलावा कोहली ने 128 पारियों में, सुरेश रैना और गौतम गंभीर ने 140-140 पारियों में अपने 4000 रन पूरे किए थे।
गौतमगंभीरसुरेशरैनाआईपीएलभारतीयकप्तानविराटकोहलीराजस्थान रॉयल्सडेविडवार्नरकिंग्स इलेवन पंजाब

Recommended For You