लॉकडाउन के कारण ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज की उद्योग जगत ने तारीफ की है. कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के महानिदेशक सी बनर्जी ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि आज हम जिस असाधारण स्थिति में हैं, उससे निपटने के लिए पीएम मोदी ने जो 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की अभूतपूर्व घोषणा की है, वो वास्तव में भारत को आर्थिक सुधार के रास्ते पर वापस लाने वाला है.