यूपी में 15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर, नई गाइडलाइंस जारी 

Updated : Oct 14, 2020 22:16
|
Editorji News Desk

उत्तर प्रदेश में अब 15 अक्तूबर से 50% कपैसिटी के साथ सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स खुल जाएंगे. अनलॉक 5 के तहत योगी सरकार ने ये फैसला लिया है और इसके लिए नई गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं, जिन्हें फॉलो करना हर किसी के लिए जरूरी होगा.

यूपी: सिनेमाघरों के लिए गाइडलांइस
कंटेनमेंट जोन में आने वाले थिएटर-मल्टीप्लेक्स नहीं खुलेंगे 
सिर्फ 50% कपैसिटी के साथ ही खुलेंगे सिनेमाघर 
एंट्री पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था जरूरी 
सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दो लोगों के बीच 6 फीट की दूरी जरूरी 
जगह-जगह सैनिटाइजर की व्यवस्था, जिसे छुए बिना यूज किया जा सके 
हर वक्त मास्क लगाना और फेस कवर रखना जरूरी 
आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल, सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर बैन 
किसी की तबीयत ठीक ना लगे तो हेल्पलाइन पर दें सूचना 
दो शो के बीच पर्याप्त समय का अंतराल
विंडो बुकिंग में कॉन्टैक्टलेस लेन-देन हो 
कॉन्टैक्ट-ट्रेसिंग के लिए टिकट बुकिंग के समय फोन नंबर लिया जाए 
शो खत्म होने पर दर्शकों को एक साथ ना छोड़कर क्रमबद्घ तरीके से बाहर निकाला जाए 

यूपीगाइडलाइंससिनेमा हॉल

Recommended For You