लोकसभा में पास होने के बाद अब नागरिकता संशोधन बिल के लिए अगली बाधा राज्यसभा है. सरकार के पास इस सदन में बहुमत नहीं है, शिवसेना के बदले रुख से इसमें अड़चन आ सकती है. क्या हो सकता है सरकार का गणित समझते हैं.
हेडर- कैसे राज्यसभा में पास होगा CAB ?
राज्यसभा में कुल सदस्य : 245
मौजूदा सदस्य: 240
मतलब मैजिक नंबर: 121
-- BJP- 83
-- AIADMK- 11
-- BJD-- 7
-- JDU- 6
-- अकाली दल- 3
-- YSRC- 2
-- LJP- 1
-- RPI- 1
-- नामित सदस्य - 4
बिल के साथ कुल सदस्य: 118 ( red रंग टिक )
................................
अगर शिवसेना सरकार का साथ दे तो - 118+3= 121 green
अगर AGP साथ हो तो - 121+1= 122 ( green)
............................
अगर BJD, JDU और YSRC हटे तो: 121- 15= 106 ( red mark )
अगर BJD और YSRC हटे तो: 121- 9= 112 ( red mark )
अगर JDU और YSRC हटे तो: 121- 8= 113 ( red mark )
...................................
अगर BJD, JDU और YSRC अनुपस्थित रहे तो ?
245-15= 230
मैजिक नंबर घटकर होगा = 116