क्या राज्यसभा में पास होगा नागरिकता संशोधन बिल?, समझिए पूरा गणित

Updated : Dec 10, 2019 20:12
|
Editorji News Desk

लोकसभा में पास होने के बाद अब नागरिकता संशोधन बिल के लिए अगली बाधा राज्यसभा है. सरकार के पास इस सदन में बहुमत नहीं है, शिवसेना के बदले रुख से इसमें अड़चन आ सकती है. क्या हो सकता है सरकार का गणित समझते हैं.  

हेडर- कैसे राज्यसभा में पास होगा CAB ? 

राज्यसभा में कुल सदस्य : 245

मौजूदा सदस्य: 240  

मतलब मैजिक नंबर: 121 

-- BJP- 83

-- AIADMK- 11

-- BJD-- 7

-- JDU- 6

-- अकाली दल- 3

-- YSRC- 2

-- LJP- 1

-- RPI- 1

-- नामित सदस्य - 4


बिल के साथ कुल सदस्य: 118 ( red रंग टिक ) 

................................

अगर शिवसेना सरकार का साथ दे तो - 118+3= 121 green 

अगर AGP साथ हो तो - 121+1= 122 ( green)

............................

अगर BJD, JDU और YSRC हटे तो: 121- 15= 106 ( red mark ) 

अगर BJD और YSRC हटे तो: 121- 9= 112 ( red mark )  

अगर JDU और YSRC हटे तो: 121- 8= 113 ( red mark ) 

...................................


अगर BJD, JDU और YSRC अनुपस्थित रहे तो ? 
245-15= 230 
मैजिक नंबर घटकर होगा = 116 

नागरिकता संशोधन बिलसरकारराज्यसभालोकसभा में पास

Recommended For You